कोरबा। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में अभी सुर्खियों में बने हुए हैं । लेकिन हम आज आपको कोरबा के आर्यन खान से मिलवाने जा रहे हैं , हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि यह नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष संतोषी दीवान का पुत्र सागर दीवान है। जो नशे में भी रुआब झाड़ रहा है। केएनएन को मिल वीडियो क्लिप में आप भी देख सकते है कि किस तरह से बेटा मां के पद का रौब दिखा रहा है।बताया जा रहा है की सागर दीवान अंगूर की बेटी का लुत्फ उठाने अपने कुछ दोस्तों के साथ बिलासपुर गया हुआ था। यहां भी उसने छक्कर शराब का सेवन किया। और इतना ही नहीं रिहायशी इलाके जमकर फूहड़ता का प्रदर्शन किया । स्थानीय लोगों ने बार-बार युवकों को समझाया लेकिन बाज नहीं आए, इसके बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अध्यक्ष के पुत्र समेत बांकी सभी युवकों को जमकर सबक सिखाया।












