कोरबा में अवैध शराब बिक्री को लेकर जटगा चौकी पुलिस ने एक ग्रामीण पर कार्रवाई की थी। इसे लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट की और तोड़फोड़ भी की। मारपीट और झूमा झटकी का वीडियो चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 12 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री
कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि जटगा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चौकी लेकर आई, जिसके बाद ग्रामीण काफी संख्या में चौकी के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की।

शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कभी भी लोग आक्रोश में आकर शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और सरकारी काम में बाधा ना डालें नहीं तो कार्रवाई होगी।
