कोरबा। सड़क क्षेत्र के विकास की परिचायक होते हैं। यही कारण है कि सरकार सड़कों का जाल बिछाने अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही है ।।लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 2 दशक के बाद भी कोरबा जिला के पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बगदरा के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क की बाट जो रहे हैं।।

आपको बता दें कि 7 किलोमीटर लंबे इस सड़क से ही सपल्वा पहाड़, राहा, तेलसरा, उड़ान, बारीउमराव, लीमपानी, भदभद, तक जाने का रास्ता है। आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत इसी सड़क के माध्यम से ही पाली विकासखंड आदेश आते हैं ऐसे में ग्रामीणों की समस्या का आंकलन लगाया जा सकता है । क्योंकि हर छोटे बड़े काम के लिए ग्रामीणों को विकासखंड की दौड़ लगानी पड़ती है । ऐसे में आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटना होती रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद वन विभाग के द्वारा इस सड़क पर मुरूम बिछाई गई थी जो पहली बारिश के बाद ही बह गईऔर स्थिति जस की तस हो गई।

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि आने वाले बरसात के पूर्व सड़क के निर्माण हेतु समुचित व्यवस्था करें । क्योंकि इसी रास्ते आधा दर्जन से अधिक गांव विकासखंड तक पहुंचते हैं । ऐसे में बरसात के समय यहां से आना जाना काफी कठिन हो जाता है । साथ ही इसी रास्ते पर सड़क दुर्घटना की आशंका भी काफी बढ़ जाती है।