कोरबा। कटघोरा में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते अमित शाह ने कहा कि सभी उन्हें फोन करते हैं, अपने क्षेर्त्र में प्रचार के लिए बुलाते हैं। लेकिन उन्होंने कहा था कि बहन सरोज के लिए वह खुद ही प्रचार करने आएंगे। अमितब शाह ने कहा छग राम का ननिहाल है, मैं ननिहाल आया हूं। अमित शाह ने जनता से पूछा राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं? कांग्रेस ने 70 साल तक लटका के रखा था। हमने केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया 500 साल बाद राम भी आए सूर्य तिलक भी हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निमंत्रण भेजा। राहुल, सोनिया को भेजा माइनोरिटी के डर से कांग्रेस ने राम लला के निमंत्रण को ठुकराया। कांग्रेस के लिए वोट बैंक ज्यादा जरूरी।कटघोरा में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के लिए वोट बैंक ज्यादा जरूरी
कोरबा। कटघोरा में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते अमित शाह ने कहा कि सभी उन्हें फोन करते हैं, अपने क्षेर्त्र में प्रचार के लिए बुलाते हैं। लेकिन उन्होंने कहा था कि बहन सरोज के लिए वह खुद ही प्रचार करने आएंगे। अमितब शाह ने कहा छग राम का ननिहाल है, मैं ननिहाल आया हूं। अमित शाह ने जनता से पूछा राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं? कांग्रेस ने 70 साल तक लटका के रखा था। हमने केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया 500 साल बाद राम भी आए सूर्य तिलक भी हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निमंत्रण भेजा। राहुल, सोनिया को भेजा माइनोरिटी के डर से कांग्रेस ने राम लला के निमंत्रण को ठुकराया। कांग्रेस के लिए वोट बैंक ज्यादा जरूरी।