प.बंगाल में मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, 7 की मौत:कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, एक बुरी तरह डैमेज हुआ

हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ है। ट्रेन सियालदाह जा रही थी। - Dainik Bhaskarपश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं।

हादसे में 5 हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस के सबसे पीछे की बोगी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर हवा में लटक गई।
कंचनजंगा एक्सप्रेस के सबसे पीछे की बोगी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर हवा में लटक गई।