जब जीप से उतर कर राहुल गांधी नारा लगाने वाले भाजपा कार्यकताओं से मिले.. माहौल हुआ खुशनुमा

कोरबा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से शुरू हुई यात्रा खरसिया, शक्ति,भैसमा होते हुए कोरबा पहुचीं।गांधी ने रात्रि विश्राम कोरबा जिला के ग्राम भैसमा में था। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिह देव,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,विधायक देवेन्द्र यादव सहित अन्य नेता साथ रहे।
जगह जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उमड़ी भीड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप में सवार थे। राहुल गांधी न्याय यात्रा जिस मार्ग से गुजर रही थी इसी दौरान किसी स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क के किनारे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने अपनी जीप रुकवा दी और जीप से उतर कर नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए और उन से मुलाकात की।पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.फिर न्याय यात्रा आगे बढ़ी.बता की ग्राम भैसमा में भी भाजयुमो द्वारा भी जय श्रीराम जय श्रीराम ने नारा लगाते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए यहां गांधी का काफिला सीधे आगे निकल गया.