भाजपा में शामिल होने से ठीक पहले क्यों पीछे हटे नीलकंठ टेकाम, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और 15 सालों तक सत्ता में रह चुकी भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है।वहीं अब राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने और नए सदस्यों के जुड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच आज पद्माश्री अनुज शर्मा समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो गए है।लेकिन पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम फिलहाल BJP में शामिल नहीं हुए है। बताया जा रहा है कि VRS स्वीकार नहीं होने के कारण वो अभी बीजेपी जॉइन नहीं किए है।