KORBA: अस्पताल में महिला ने की सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी

कोरबा. सोशल मीडिया पर 23 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला सुरक्षाकर्मियों को अपशब्द बोल रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है। जहां अस्पताल में भर्ती एक महिला ने सुरक्षा कर्मियों से बदतमीजी की है। आपको बता दें कि महिला वार्ड में पुरुषों के रुकने पर प्रतिबंध है लेकिन महिला का पति अस्पताल में सो रहा था जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकलने को कहा, जहां महिला गुस्से में आ गई और सुरक्षा कर्मी को धमकी देने के साथ ही गाली गलौच करने लगी। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करती नज़र आ रही है. वीडियो में महिला ने बहस के दौरान पहले तो सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी और उसके बाद गाली-गलौज करने लगी।