कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में सरगुजा से लकड़ी तस्कर पहुंचने लगे हैं। रात को गश्त में निकली वन विभाग की टीम ने साल का चिरान लकड़ी समेत पिकअप को पकड़ा है। लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लेकिन पिकअप चालक को गिरफ्तार लिया गया। लकड़ी तस्करी रोकने के लिए डीएफओ प्रेमलता यादव और एसडीओ संजय त्रिपाठी ने अलग अलग टीम बनाई है। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के नेतृत्व में टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान पतुरियाडाड़ के पास टीम का लकड़ी तस्करों से सामना हो गया।
आधी रात को टीम ने तस्करों को घेरने का प्रयास किया । लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर ही पिकअप में 24 चिरान साल की लकड़ी को बरामद किया गया। मामले में पिकअप चालक सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी बुद्धू राम को गिरफ्तार किया गया है।
लकड़ी की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक की बताई गई है। आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। टीम में परिक्षेत्र सहायक राजेश मिश्रा, संतोष यादव, विकास सूर्यवंशी, रंजीत कंवर, अजय साय, परिक्षेत्र रक्षक पवन बिंझवार, लालजी पटेल, विनोद राज , सुरेंद्र कंवर , विनय कुमार , प्रीतम पुराइन , राजकुमार , अशोक श्रीवास और पंकज खैरवार शामिल रहे।