5 दिन से लापता युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौके पर हुई मौत, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नशे की हालत में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.यह पूरी घटना भानुप्रतापपुर से लगे ग्राम बोगर की है, जहां 35 वर्षीय युवक चंद्रकुमार नेताम ने आत्महत्या के इरादे से खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर भानुप्रतापपुर के SDOP प्रशांत पैकरा और थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.