परसाभाटा, वार्ड क्रमांक 41: परसाभाटा के वार्ड क्रमांक 41 में युवा जागृति संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारी, प्रभारी, सदस्य, और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था, साथ ही उनकी समस्याओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना।
बैठक में संगठन ने लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों ने नागरिकों को बताया कि किस प्रकार वे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और किन-किन योजनाओं से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोजगार और विकास के अवसर मिल सकते हैं।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, बैठक में मौजूद लोगों को उनके अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया।
युवा जागृति संगठन के सदस्यों ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि परसाभाटा के हर नागरिक को उनके विकास और सुविधा से जुड़ी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी मिल सके।
इस बैठक के आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों ने संगठन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसी जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का समर्थन करने की बात कही।