
ईशान ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, ‘खेल से पहले उन्होंने (चहल) मुझे सीरियस होने और समय पर सोने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर विश्वास करो, तुम्हें शतक बनाना है, लेकिन मैंने उनकी एक भी बात नहीं सुनी.’ चहल ने तुरंत टोकते हुए कहा, ‘क्योंकि मैं वहां (बांग्लादेश) में नहीं था. फिर दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े. इसके बाद चहल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर गए. रोहित ने चहल से हाथ मिलाते हुआ कहा, ‘अच्छा फ्यूचर है तेरा.’ चहल फिर दर्शकों को फूड कोर्ट का भ्रमण कराते हैं, जहां लजीज व्यंजनों का भंडार रहता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम को वनडे में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना है. पहले वनडे मुकाबले में 349 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को टारगेट के काफी करीब पहुंचा दिया था.
https://twitter.com/BCCI/status/1616481917821648897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616481917821648897%7Ctwgr%5E71376183a8c4f987907ad24c24bb404e8af3ae0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fyuzvendra-chahal-praised-raipur-stadium-was-seen-reporting-1953684