अभाविप के 73वें स्थापना दिवस पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी की गई गठित , छात्रों में दिखा जोश…

कोरबा. शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल बुधवारी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर अभाविप के पदाधिकारी व सदस्यों ने विद्या की देवी मां शारदे व हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप जलाए। इस मौके पर अभाविप पदाधिकारी व आमंत्रित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।

मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक तिवारी मौजूद रहे निर्वाचन अधिकारी कृष्णाकांत गुप्ता जी के उपस्थिति में अभाविप नवीन नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सर नगर मंत्री अभिषेक तिवारी बनाए गए।
नवीन कार्यकारणी की घोषणा अभाविप कोरबा के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी द्वारा किया गया।नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने बताया की विद्यार्थी परिषद संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है जो हम सब को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है , और हम अपने दायित्व को निस्वार्थ भाव से निभायेगे ।
कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल से कोसाबाड़ी होते हुए सुभाष चौक तक रैली निकली गई ।
सुभाष चौक में कार्यकर्ताओं द्वारा 73 गुब्बारे हवा में छोड़े गए ।

इस अवसर पर श्याम ध्रुव , मोंटी पटेल, मनीष यादव, विवेक राजवाड़े, स्वाति राजवाड़े समेत बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे।