आंदोलनरत् मजदूरों राहगीरों के साथ कर रहे हैं अभद्रता, मारपीट व गाली गलौज का वीडियो हुआ वायरल

कोरबा- अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजदूरों ने संगठन बनाया है। ताकि संख्या के बल के आधार पर प्रबंधन तक अपनी मांगों को प्रमुखता से पहुंचा सके। लेकिन कई बार इन्ही संगठित मजदूरों के समूह से कुछ लोग आम राहगीरों के साथ बद्सलुकी भी करते है। जी हां कोरबा जिले के परसाभाठा चौंक पर बीएमएस के आगुवाई में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बीच बीच में कई मजदूरों द्वारा आम लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की जा रही थी। केएनएन को मिले वीडियों में आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि किसी तरह आंदोलनरत् मजदूर राहगीर के हाथ को पकड़कर खींच रहा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीएमएस नेता संजीव शर्मा के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा था। आंदोलन के सहारे श्रमिक नेता मजदूरो को उनका हक दिलवाते हैं, लेकिन जिस प्रकार से प्रदर्शन के बीच इस की बद्सलुकी आम लोगों के साथ की गई उसपर श्रमिक नेताओं को कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि संगठन के साख पर बट्टा ना लगे।