आइसोलेशन सेंटर में है पानी की समस्या, मरीजों को हो रही परेशानी

कोरबा के स्याहीमुड़ी स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम हैं । ये कथन हमारा नहीं बल्कि वहां पदस्थ एक नर्स ने हमे फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बताया कि आइसोलेशन सेंटर को दो भागों में बांटा गया है। ए विंग में 48 लोग है, वहीं बी में कितने लोगों को रखा गया हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई। नर्स ने बताया कि यहां ए विंग में पिछले 24 घंटे से पानी नहीं है। आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि भरी गर्मी में मरीजों को पानी से मिलने से उनकी दशा क्या होगी। कोरोना ने वैसे भी लोगों की इम्युनिटी कमजोर कर दी है। उसके उपर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहीं मरीजों की जान ना ले ले। इससे पहले संबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।