कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस केस के दो जांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें IO और इंटेलिजेंस ऑफिसर शामिल हैं। जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है उनमें मुख्य जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद शामिल है। दोनों को काम में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते निलंबित किया गया है। इसी केस में 2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया था। तकरीबन 26 दिन सलाखों के पीछे रहने के बाद आर्यन फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इसी केस में विवादों में आने के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े को डीआरआई में वापस भेज दिया गया था। आर्यन के अलावा इस केस में 19 अन्य लोगों को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। जिसमें से एक को छोड़ अन्य सभी जेल से बाहर जमानत पर है। एनसीबी इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। ऐसे में जांच अधिकारी के हटने से केस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है।