इंस्टाग्राम पर दोस्ती…कार से जंगल में ले जाकर गैंगरेप

कोंडागांव जिले में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 13 साल नाबालिग लड़की से दोस्ती की, फिर उसके साथ युवक ने रेप किया। दोबारा मिलने बुलाया और कार में बैठाकर जंगल ले गया, जहां दोस्त के साथ मिलकर जबरन दो बार गैंगरेप किया।

इस वारदात से घबराई नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना फरसगांव थाना इलाके की है।

पुलिस ने आरोपी गुपेंद्र मरकाम और देवकुमार नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी गुपेंद्र मरकाम और देवकुमार नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 13 साल की नाबालिग इंस्टाग्राम पर एक्टिव थी। इसी के जरिए उसकी दोस्ती बोरगांव निवासी देवकुमार नेताम (22) से हुई। 22 मई 2025 को युवक के कहने पर वो अपने घर से निकलकर मिलने के लिए आई। उसे जंगल ले जाकर दोस्त गुपेंद्र मरकाम (21) के साथ मिलकर बारी-बारी से रेप किया। डर की वजह से उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

फरसगांव थाना प्रभारी पीतांबर कठार के मुताबिक, युवक ने दोबारा 1 सितंबर को नाबालिग से बाहर आने को कहा। उससे मिलने की बात कही। जब वह बाहर आई, तो वह उसे कार में बैठाकर फिर जंगल में ले गया। कार में उसका दोस्त पेंसरा गांव निवासी गुपेंद्र मरकाम (21) भी मौजूद था।

जंगल में दोनों ने मिलकर फिर गैंगरेप किया। विरोध करने पर धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। 2 सितंबर को परिवार ने फरसगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376(2)(डी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।