उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:34 सेकेंड में सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे

उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं।

खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से धराली का बाजार, मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड सब कुछ बर्बाद हो गया।

वीडियो में लोग जान बचाते दिखे, 30 फीट तक मलबा जमा इस आपदा के कई वीडियो सामने आए। इनमें लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

जो लोग इसके वीडियो बना रहे थे, वो लोगों से दूरी होने के बाद भी चिल्ला-चिल्लाकर बचने के लिए कह रहे थे। आपदा के बाद धराली में 30 फीट तक मलबा जम गया। बाजार की कई दुकानें और आसपास के मकान जमींदोज हो गए।