एकलव्य खेल परिसर के अधीक्षक पर गंभीर आरोप:खिलाड़ियों ने कहा- अनपढ़-गंवार कह कर जातिगत टिप्पणी करते हैं; अधीक्षक बोले-बेबुनियाद आरोप, कलेक्टर से शिकायत

दंतेवाड़ा जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी के एकलव्य खेल परिसर के खिलाड़ियों ने अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि, अधीक्षक प्रकाश गुप्ता आदिवासी युवक-युवतियों पर जातिगत टिप्पणी करते हैं। डाइट चार्ट मेंटेन नहीं करते। खिलाड़ियों को देने वाले दूध में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। पोष्टिक आहार भी सही से नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों ने अधीक्षक को हटाने के लिए दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी और जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा से मांग की है। वहीं अधीक्षक ने ममले को लेकर कहा है कि जो भी आरोप मुझ पर लगाए गए हैं वो बेबुनियाद हैं।

एकलव्य खेल परिसर के खिलाड़ियों का कहना है कि, अभी इस खेल परिसर में कुल 75 खिलाड़ी हैं। जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। वहीं अधीक्षक प्रकाश गुप्ता लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रकाश गुप्ता को हटाने की मांग को लेकर पिछले 3 सालों से जिला प्रशासन के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही वजह है कि हम अपने खेलों में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। अधीक्षक के बर्ताव की वजह से खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।

खिलाड़ियों ने अधीक्षक पर बासी खाना देने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रात का खाना उन्हें सुबह दिया जाता है। जिससे खिलाड़ियों की डाइट सही से मेंटेन नहीं हो पाती है। 75 खिलाड़ियों के बीच केवल 10 से 12 पैकेट ही दूध को देते हैं। जिसमें दूध की मात्रा कम तो वहीं पानी की मात्रा अधिक रहती है। इतना ही नहीं आदिवासी बच्चों ने कहा कि उन्हें प्रकाश गुप्ता अनपढ़-गंवार कह कर बुलाते हैं। साथ ही जातिगत टिप्पणी भी अधीक्षक के द्वारा की जाती है।