कटघोरा वनमंडल में जंगली सुअर का शिकार, 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत वन्यजीव शिकार के एक मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम लीमपानी और ग्राम बारीउमराव क्षेत्र में की गई, जहां जंगली सुअर के अवैध शिकार का खुलासा हुआ।

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लीमपानी निवासी एक व्यक्ति ने जंगली सुअर का शिकार किया है। सूचना के आधार पर वन विभाग की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पंचों की उपस्थिति में संदिग्ध के घर की तलाशी ली, जहां से करीब 5 किलोग्राम जंगली सुअर का कच्चा मांस, दो पुराने जबड़े और तीन पैर बरामद किए गए।

शिकार में प्रयुक्त हथियार जब्त

तलाशी के दौरान शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार और सामग्री भी जब्त की गई, जिनमें दो कुल्हाड़ी, एक परसुल, दो हंसिया, सेट्रिंग तार के चार बंडल और लकड़ी का एक गुटका शामिल है। बरामद सामग्री से स्पष्ट हुआ कि शिकार पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था।

फंदा लगाकर किया गया शिकार

पूछताछ में मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पलमापहाड़ क्षेत्र में फंदा लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया था। फंदे में फंसने से सुअर की मौत हो गई। इसके बाद उसने गांव के ही तीन अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर मौके पर ही सुअर को काटा और मांस आपस में बांट लिया। कुछ मांस पकाकर खा भी लिया गया था।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

वन विभाग ने साक्ष्य, बयान, पंचनामा और जब्त सामग्री के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 48(क), 51 और 52 के तहत पी.ओ.आर. क्रमांक 32/01 दर्ज किया है।