कोरबा कालीबाड़ी समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से उपजे विषम परिस्थितियों की वजह से अपने सेवाकार्यों की परंपरा मेंकालीबाड़ी परिसर में जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल , आलू ,प्याज , तेल, नमक बिस्किट, सोयाबीन, साबुन, सर्फ,शक्कर चायपत्ती, एवम 6 प्रकार के मसालों पैकेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में समीर चंद लोध श्यामल मल्लिक, जे गिरी , तापस पाल , विजय सातरा ,पी एस मन्ना, सुकेश दलाल ,स्वदेश चक्रोवर्ती , बंगेश चक्रोवर्ती सुजाता दत्ता , रेखा चक्रोवर्ती अशोक लोध ,सुशांत मौलिक , राजेश यादव आदि का विशेष योगदान एवम सहभागिता रहा।