केएनएन की खबर का असर: वीडियो ट्वीट करने के बाद जागा पुलिस और प्रशासन, आईजी रतनलाल डांगी एक्शन में, एक थाना प्रभारी सहित एक चौकी प्रभारी भी किए गए लाइन अटैच, लेकिन क्या मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी पुलिस?

कोरबा- जैसे केजीएफ फिल्म ने पूरे भारत में धमाल मचाया। वहीं धमाल कोरबा में हुआ पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओपी चौधरी के ट्वीट के बाद। वायरल वीडियों में साफ तौर पर दिख रहा हैं कि सैंकड़ों लोग खुली खदान से बेझिझक कोयले की चोरी कर रहे है।ये मंजर कोरबा के लोगों के लिए आम है लेकिन जब इस खबर की जानकारी आईजी रतनलाल डांगी को हुई तब उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए , जिसके बाद कोरबा जिले के दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया गया।

इस कार्यवाही से कोल माफियाओं के बीच हड़कंप है । यह पहली मर्तबा है जब कोल माफियाओं के ऊपर इस तरह से कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध खरीद-फरोख्त खुलेआम होती रही है लेकिन शासन प्रशासन शायद कुछ कमीशन के फेर में चुप बैठा हुआ था, लेकिन जैसे ही आईजी रतनलाल डांगी को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम भी बनाई जिसमे कोरबा के पुलिस कर्मी शामिल नहीं है ।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में जोरों से चल रहा है आने वालेे दिनों में कोरबा प्रवास होने की संभावना है जिसके कारण इस तरह की दिखावटी कार्रवाई की जा रही है । ये भी सोचने का विषय है की ये खेल महीनों से लगातार भारी मात्रा में चल रहा है पर आज अचानक कार्यवाही क्यों? फिलहाल जिस तरह से हजारों टन अवैध कोयले को खदान से निकाला जा रहा है और ऊपर लाकर हजारों टन कोयले को स्टॉक किया जा रहा है और सूर्य ढलते ही टेलर जेसीबी मशीन के माध्यम से कोयले को टेलर में लोड किया जाता है उससे साफ तौर पर ये समझा जा सकता है की यह खेल कितना बड़ा होगा।

 

सूत्र यह भी बताते हैं कि कोयला खदान के खनन क्षेत्र के आसपास के थाना चौकियों के पुलिसकर्मी यहां पर चढ़ावे के तौर पर भारी भरकम रकम भी लेते हैं ।साथ में संबंधित लोगों की चल संपत्ति अचल संपत्ति की भी जांच की जानी चाहिए । ताकि इस बड़े खेल का पर्दाफाश हो सके और वह लोग बेनकाब हो सके जो पर्दे के पीछे बैठे हैं। यह कोयले की अवैध कारोबार में लिप्त है आपको ज्ञात होगा बिलासपुर रेंज के आईजी श्री रतनलाल डांगी जी द्वारा आज 19 5 2022 को एक लिखित आदेश जारी किया गया है जिसमें 6 पॉइंट दर्शाया गया है साथ ही उसमें जांच करने के लिए जो टीम का गठन किया गया है वह बिलासपुर की टीम ए सी सी यू को रखा गया है जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ जांच हो सके और दोषी पुलिस अधिकारियों के ऊपर कारवाई हो सके तथा गेवरा ओपन परियोजना के अंतर्गत ग्राम भठोरा, रलिया, आमगांव दीपिका ओपन पर योजना के अंतर्गत ग्राम मालगांव जो हरदी बाजार से लगा हुआ है रेंकी, सिरकी यह 6 पॉइंट में कोयले की अवैध कारोबार का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है वही एसईसीएल के अधिकारियों की भी मिलीभगत साफ तौर पर नजर आती है साथी सीआईएसएफ कका भी खुला समर्थन है कभी उनके द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाता है हमेशा कार्रवाई करने से बचते हैं