केरल हाईकोर्ट का केंद्र को निर्देश; कोवीशील्ड वैक्सीन के 2 डोज के बीच का अंतर 84 दिन के बजाय 28 दिन करे सरकार

केरल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कोवीशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच का अंतर 3 सप्ताह कम करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन डोज के बीच का गैप 12 सप्ताह (84 दिन) के बजाय 4 हफ्ते (28 दिन) करे।

कोर्ट ने सरकार से इस संबंध में CoWIN ऐप में भी जरूरी बदलाव करने का आदेश दिया है। केरल हाईकोर्ट ने कहा- कोई व्यक्ति यह तय कर सकता है कि उसे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन पहले लेने की जरूरत है या नहीं। बात सिर्फ खुद को सुरक्षित रखने की है।

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में बुखार से 157 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां डेंगू और वायरल फीवर से लोगों की लगातार मौत हो रही है। फिरोजाबाद के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां 24 घंटों में यहां 6 मौतें हुईं हैं। कानपुर में बीते 48 घंटे में 4 मौत, जबकि मैनपुरी में 2, मथुरा में 2 और कासगंज और एटा में 1-1 मौत हुई है।

 

फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM योगी ने निर्देश दिए हैं। टीम-09 की बैठक में उन्होंने PGI, KGMU और RML हॉस्पिटल लखनऊ से 3-3 डॉक्टर्स की टीम भेजने को कहा है। योगी ने कहा है कि फिरोजाबाद में हो रही मौतों के पीछे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। मामले की पड़ताल कर इन अधिकारीयों पर कार्रवाई की जाएगी