कोरबा। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास स्थित एक खेत में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत में जली अवस्था में पड़े शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
शव पूरी तरह नग्न और फूला हुआ, गुप्तांग काटे जाने की आशंका
पुलिस के अनुसार शव पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है और वह बुरी तरह फूला हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को 3 से 4 दिन बीत चुके हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि शव का गुप्तांग कटा हुआ प्रतीत हो रहा है, जिससे हत्या को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि लाश जिस जगह मिली है, वहाँ आसपास जलने के निशान नहीं हैं, जिससे यह संभावना मजबूत होती है कि शव को किसी अन्य स्थान पर जला कर यहाँ फेंक दिया गया होगा।










