कोरबा: चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, तीन आरक्षक घायल; लापता जवान पांच घंटे बाद मिला

कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बागबुड़ा में बुधवार को चोरी की तहकीकात करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में आरक्षक अभिषेक पांडे, गजेंद्र और अनिल पोर्ट घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम चोरी की शिकायत पर बागबुड़ा गांव पहुंची थी। जांच के दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान अफरातफरी में ग्रामीणों ने पुलिस दल को दौड़ा लिया। भागने के प्रयास में आरक्षक अनिल पोर्ट जंगल की ओर भाग गए और उनका कुछ देर तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगभग पांच घंटे की खोजबीन के बाद आरक्षक अनिल सकुशल बरामद हो गए।

पुलिस ने हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रित है। घायल जवानों का प्राथमिक उपचार कराया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।