कोरबा। जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने कोरबा के भवानी मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मभूमि जल्द ही मुक्त होगी और छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल मानते हुए चंदखुरी का नाम बदलकर चंद्रपुरी करने की सलाह देंगे।
जगद्गुरु ने यह भी बताया कि कोरबा में मां कौशल्या का भव्य धाम जल्द ही स्थापित होगा। इस मौके पर उन्होंने श्री राम कथा का श्रवण लाभ देने के कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की।