कोरबा जिले के सतनामी समाज के वरिष्ठजनों के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन- मनीराम जांगड़े

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले बलौदा बाजार जिला को संत गुरू घासीदास बाबा जी के नाम से नामकरण करने एवं गिरौदपुरी धाम को यथावत रखने हेतु कोरबा जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम कोरबा जिले के सतनामी समाज के सर्वागीण विकास के प्रति सदैव समर्पित संत समाज में आज 25 अगस्त को अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले को ज्ञापन सौंपा गया। सतनामी समाज के लोगों ने अपने मांग पत्र मे उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि एक ओर जंहा प्रतिवर्ष फागुन शुक्ल पक्ष के पंचमी से सप्तमी तक गुरू दर्शन मेला गिरौदपुरी धाम में आयोजित होता है जिसमें पूरे भारत वर्ष से लाखों के तादाद में संत समाज बाबा जी के दर्शन करने गिरौदपुरी धाम आते हैं। शायद यही कारण है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम, ब्लॉक, जिले एवं मुख्यालयों से उक्त मांग की जा रही है। साथ ही गुरु घासी दास बाबा जी के जन्म स्थल भी बलौदा बाजार जिला अंतर्गत स्थित गिरौदपुरी धाम है। साथ ही पूर्व से गिरौदपरी धाम का नाम पूरे भारत वर्ष में जाना और पहचाना जाता है उक्त नाम को वर्तमान में परिवर्तन कर दिया गया है उसे भी पूर्व की भाँति यथावत रखा जाए। प्रदेश के मुख्य मंत्री मा. भूपेश बघेल जी के नाम कोरबा कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सर्वश्री अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, राज महंत, जे.पी. कोसले, राम चंद पाटले, सुनील पाटले, भुवनेश्वर कुरें, मदन पासवान, सलीम रात्रे, हरी नारायण बंजारे, सत्यव्रत जागडे, सुरेन्द्र कुमार खूंटे, विकास कुमार बैनर्जी, सुरेशधारी, राजेन्द्र कुमार कुर्रे, क्षितीज कुमार रात्रे, अनुज कुमार चौकसे, विशाल राम जजान, दिलीप कुमार, लव कुमार, परमेश्वर बंजारे, उरावन सिंह कुर्रे, सरोता राम बजारे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।