कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत आज कोरबा जिले के कोरबा और करतला विकासखंड की पंचायतों में मतदान जारी है। इसी बीच कोरबा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोकरमना में मतपत्र से जुड़ी एक गंभीर गड़बड़ी सामने आई है, जिससे मतदान केंद्र पर असमंजस और हंगामे की स्थिति बन गई।
चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी, मतदाताओं में भ्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक चुनाव चिन्ह और मतदान केंद्र पर चस्पा किए गए मतपत्र के नमूने में अंतर पाया गया है। सरपंच पद की प्रत्याशी धनमती और धनेश्वरी के चुनाव चिन्ह आपस में बदल गए, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
असाक्षर मतदाताओं पर पड़ सकता है सीधा असर
गांव में बड़ी संख्या में असाक्षर मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के नाम के बजाय उनके चुनाव चिन्ह देखकर मतदान करते हैं। ऐसे में गलत चिन्ह होने से चुनाव परिणाम प्रभावित होने की संभावना है। इस गड़बड़ी को लेकर मतदान केंद्र के बाहर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।