कोरबा। कुसमुंडा थाना अंतर्गत सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेज के चल रहे कबाड़ से लदे ट्रक को जप्त किया है। यह कार्रवाई 28 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:55 बजे की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाटा अल्ट्रा ट्रक (वाहन क्रमांक CGAU 12 6480) को जब रोका गया, तो चालक मेहुल जातरे, पिता संजय जातरे (उम्र 24 वर्ष), निवासी मंदिर चौक, बिलासपुर (वर्तमान पता – राताखार), कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।