कोरबा: पॉवर प्लांट में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत; सुरक्षा पर उठे सवाल

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के पताढ़ी गांव स्थित एक पॉवर प्लांट में हुए एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मजदूर सतीश शांडिल्य की मौत हो गई। यह घटना पाइपलाइन की वेल्डिंग करते समय मिट्टी धंसने से हुई। सतीश पिछले छह महीने से पावर मैक कंपनी में कार्यरत थे।

हादसे का विवरण

हादसे के वक्त सतीश प्लांट में पाइपलाइन की वेल्डिंग का काम कर रहे थे। मृतक के बड़े भाई पूनी राम ने बताया कि वे मूल रूप से कापन के निवासी हैं। सतीश के दोस्तों ने फोन पर उन्हें हादसे की जानकारी दी। जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक सतीश की मौत हो चुकी थी। सतीश दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अपने बुजुर्ग माता-पिता के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।

परिजनों की मांग और चेतावनी

शोक संतप्त परिवार ने कंपनी से उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्लांट के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।