कोरबा/बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक हुए फरार कुछ घण्टे बाद -एक को बालको इलाके से बालको पुलिस ने बरामद किया है। वही तीन अपचारी बालकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।  ड्यूटी पर तैनात नगर सेना के सैनिक की लापरवाही से यह घटी घटना है। नगर सैनिक जगदीश राजपूत बाल संरक्षण तरीका मुख्य गेट खोल कर बैठा हुआ था।  जहां मौका देख चारो अपचारी बालक हुए।  फरार दो जांजगीर जिले के तो दो कोरबा के है।