कोरबा। प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व कोरबा, कांकेर और महासमुंद में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए थे। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक वर्ष पश्चात तीनों जिलों में 100-100 सीटों वाले सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी दी थी। मगर, मंजूरी मिलने के बावजूद कोरबा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना अब तक शुरू नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, विभाग ने कॉलेज के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश शुरू की थी। कोरबा जिले में यह जिम्मेदारी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई थी। उन्होंने अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर भुलसीडीह स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास करीब 3 एकड़ भूमि चिन्हित की और उसका प्रस्ताव शासन को भेजा था।
हालांकि, भूमि आवंटन की प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है, जिसके कारण नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की दिशा में आगे की कार्रवाई ठप पड़ी हुई है।












