कोरबा। रविवार रात टीपी नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग का खौफनाक नजारा देखने को मिला, जब एक नशे में धुत्त कोयला सप्लायर ने अपनी थार जीप (CG12 BJ 5038) से कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

नशे में टल्ली राकेश सिंह ने किया कोहराम!

सूत्रों के मुताबिक, गेवरा निवासी राकेश सिंह नाम का कोयला सप्लायर शराब के नशे में अपनी थार लेकर टीपी नगर में बेलगाम दौड़ाता रहा। गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ने से पहले उसने ठेले को तोड़ा, फिर दुकानों और खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी वह रुका नहीं और कुसमुंडा की ओर फरार हो गया।

एलॉय व्हील पर दौड़ाई थार, ऑफिस पहुंचकर फिर हुआ फरार!

राकेश सिंह की थार जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और टायर पंचर हो चुका था, लेकिन उसने बिना रुके एलॉय व्हील पर ही गाड़ी दौड़ा दी। वह सीधे कुसमुंडा स्थित अपने ऑफिस पहुंचा, लेकिन फिर वहां से गाड़ी लेकर गायब हो गया।