कोरबा। कोरबा जिले में अवैध जुए के एक बड़े मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। करतला थाना क्षेत्र में लंबे समय से संचालित जुआ फड़ पर कार्रवाई न होने को गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।
एसपी के निर्देश पर रजगामार चौकी, साइबर सेल और उरगा थाना के पुलिसकर्मियों की संयुक्त विशेष टीम गठित कर करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में गोपनीय तरीके से छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में जंगल के भीतर चल रहे बड़े जुआ फड़ का पर्दाफाश हुआ और मौके से 20 जुआरियों को जुए के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
बड़ी जब्ती, संगठित जुआ संचालन का खुलासा
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, 26 मोटरसाइकिल, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्ती की मात्रा से यह स्पष्ट हुआ कि यह जुआ फड़ केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं था, बल्कि आसपास के कई इलाकों के लोग इसमें शामिल थे और संगठित रूप से जुए का संचालन किया जा रहा था।
जंगल बना जुआरियों का सुरक्षित ठिकाना
मिली जानकारी के अनुसार, भेलवाटार का घना और सुनसान जंगल लंबे समय से जुआरियों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ था। इसी का फायदा उठाकर यहां नियमित रूप से जुए की महफिल सजाई जाती थी। सूचना मिलने पर एसपी ने विशेष टीम को सख्त निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने जंगल को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की और जुआरियों को भागने का मौका नहीं मिला।
थाना प्रभारी पर गिरी गाज
जांच में सामने आया कि करतला थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर जुआ संचालित हो रहा था, लेकिन स्थानीय थाना स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसे पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, कर्तव्यविमुखता और संदिग्ध कार्यशैली मानते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में अपराध समीक्षा बैठकों में जुआ जैसे सामाजिक अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई, जो प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध गतिविधियों पर नजरअंदाज करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











