कोरबा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नागरिक का प्रशासन से आग्रह – प्रमुख मार्गों पर ब्रेकर निर्माण की उठाई मांग

कोरबा, 23 जुलाई 2025 // कोरबा शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नागरिकों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। इसी कड़ी में शहर के नागरिक सुनील जैन ने जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए कोरबा के प्रमुख मार्गों पर गति अवरोधक (ब्रेकर) निर्माण की मांग की है।

पत्र में सुनील जैन ने बताया कि कोरबा शहर के सीतामढ़ी से लेकर अग्रसेन तिराहा और सोनालिया पुल तक कई ऐसे स्थान हैं जो सड़क दुर्घटनाओं के ‘हॉट स्पॉट’ बन चुके हैं। उन्होंने बजरंग टॉकीज, पंचदेव मंदिर, टमकोरिया निवास, राम मंदिर और अग्रसेन विद्यालय-कॉलेज के पास ब्रेकर निर्माण को अति आवश्यक बताया।

इसके साथ ही उन्होंने जैन चौक से साकेत भवन तक व्यस्ततम मार्ग – आई पी मार्ग – का भी उल्लेख किया, जहां सरस्वती शिशु मंदिर, अंधरी कछार स्कूल और सीएसईबी स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। उन्होंने यहां हर प्रमुख चौराहे पर गति अवरोधक लगाने की आवश्यकता जताई, ताकि छात्रों एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सुनील जैन ने प्रशासन की पूर्व कार्यवाही की भी सराहना की, जहाँ 100 बेड अस्पताल और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के सामने बनाए गए ब्रेकरों से दुर्घटनाओं में कमी आई है।

हालांकि उन्होंने यह भी इंगित किया कि होटल आश्रय से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बनाए गए ब्रेकरों की संख्या और गुणवत्ता यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। एक ही स्थान पर तीन जगहों पर 15 ब्रेकर बना दिए गए हैं, जिससे गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो गया है।

अंत में उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि गुणवत्ता युक्त एवं संतुलित तरीके से गति अवरोधकों का निर्माण कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।