कोरबा, 27 अक्टूबर 2025। कोरबा जिले में रविवार देर रात बालको रेलवे लाइन पर चल रही एक मालगाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे लोको पायलट घायल हो गया। यह घटना डेंगूरनाला पुल से सीएसईबी चौक के बीच उस वक्त हुई, जब ट्रेन बालको पावर प्लांट से वापस स्टेशन लौट रही थी।
पथराव के दौरान इंजन की खिड़की का शीशा टूट गया, जो लोको पायलट ओ.पी. आदिले के सिर पर लगा और वे घायल हो गए। उनके साथ असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार भी मौजूद थे। घटना की जानकारी स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद रेलवे साइड इंचार्ज ने बालको थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना के बाद लोको पायलटों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर पहले भी डेंगूरनाला क्षेत्र में कोयला चोरों द्वारा मालगाड़ियों को निशाना बनाया जाता रहा है।
रविवार रात की घटना के बाद कई लोको पायलटों ने बालको रूट पर जाने से इंकार कर दिया, जिससे रेलवे प्रशासन के सामने परिचालन की नई चुनौती खड़ी हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और असामाजिक तत्वों की तलाश जारी है।











