कोरबा: लैंगा गांव में पति-पत्नी की संदिग्ध हत्या, पति ने पत्नी का गला घोंटकर की खुदकुशी

कोरबा, 12 अक्टूबर 2025। कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के लैंगा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक ही कमरे से पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि पति ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की, उसके बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस दिल दहला देने वाली वारदात का कारण बना।

रविवार की सुबह घर से कोई हलचल न सुनाई देने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का मंजर देखकर सभी दंग रह गए। कमरे के अंदर पत्नी की लाश जमीन पर, जबकि पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।