कोरबा: सरेआम युवक को पीटते रहे आरोपी, पुलिस ने किया मामल दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

knn24.com/ कोरबाः मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान युवक की दो लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया, तब तक आरोपी उसे मारते रहे.

मारपीट का लोगों ने बनाया वीडियोमौके पर मौजूद लोगों ने घटना का एक वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने युवक के साथ किस कदर मारपीट की ये वीडियो में साफ नजर आ रहा है. प्रार्थी आमिर ने बताया कि नवीन नामक किसी व्यक्ति ने उसे आरोपियों के निशाने पर होने की जानकारी दी थी.