कोरबा। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दादर निवासी विकास गुप्ता ने बाइक सवार युवकों को शांति बनाए रखने की सलाह दी, तो युवकों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं।
वहीं, बालको थाना क्षेत्र के परसाभाठा बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते सुनाऊ राम यादव और उनके परिजन पड़ोसी राहुल तिवारी के घर में घुसकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।