कोरबा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर भेजा गया है।
नोटिस में कहा गया है कि अग्रवाल ने 14 जुलाई को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की, जिसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि यह फोटो पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की बैठक के दौरान ली गई थी। फोटो को इस तरह दिखाया गया जैसे कोई गलत गतिविधि हो रही हो।
कलेक्टर का कहना है कि इस पोस्ट से समाज में भ्रम और शासन-प्रशासन के खिलाफ असंतोष फैल सकता है। नोटिस में पूर्व मंत्री से तुरंत पोस्ट हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर पोस्ट नहीं हटाई गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है