कौन कहता है हमेशा देरी से पहुंचती है पुलिस : सुनने-बोलने में अक्षम सविता तक समय रहते पहुंची रायपुर पुलिस

 अंबेडकर अस्पताल से एक युवती भटक गई। इलाज के सिलसिले में 32 साल की सविता जोशी अपने पिता के साथ अस्पताल आई थी। पिता दवा लेने, पर्ची बनवाने के लिए काउंटर के बीच दौड़-भाग में उलझे थे, तभी भीड़ की वजह से वो पिता से बिछड़ गई। सविता सुन-बोल नहीं सकती है। पिता ने काफी देर तक ढूंढा पर वह नहीं मिली। पिता ने अपने दामाद कीर्ती परमानंद को इसकी खबर दी। सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की एक टीम अंबेडकर अस्पताल आई, जहां से युवती गुम हुई। उस जगह पर CCTV कैमरों को जांचा गया तो कुछ खराब थे, कुछ महीनों से बंद पड़े थे। कुछ में पिक्चर क्लियर नहीं थे।