
कोरबा जिले में रेत के बाद अब मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. जिले के दादर खुर्द,ढेलवा डीह इलाके में धड़ल्ले से मुरूम का खनन किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. जिले के दादर खुर्द और ढेलवा डीह इलाके में धड़ल्ले से मुरूम का खनन किया जा रहा है. बता दें मुरूम का खनन और परिवहन दोनों ही पूरी तरह से वर्जित है. बावजूद इसके खनन माफिया लगातार यहां आकर मुरूम का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह पूरा खेल पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से किया जा रहा है.
बता दें कि क्षेत्र के चौकी में मोबाइल जरिए सूचना देने पर,अवैध उत्खनन करने वालों को चौकी पुलिस के द्वारा खबर दे दी गई। जिसके बाद अवैध उत्खनन करने वाले विजेंद्र महंत,बबलू खान और अन्य तीन लोगों ने कुछ समय के लिए काम बंद कर दिए। फिर पुनः कुछ समय बाद धड़ल्ले से अवैध उत्खनन सुबह से शाम तक चालू कर दिए हैं। अवैध उत्खनन में जेसीबी CG 12 AY 5812 और दर्जनों ट्रैक्टर को लगाया गया है।
यह कोई पहला मामला नहीं है. पूरे जिले में लगातार रेत से लेकर मुरूम का अवैध उत्खनन जारी है. खानापूर्ति के लिए थाना/चौकी प्रभारी कुछ गाड़ियों को पकड़ लेते हैं और उसके बाद महीनों तक अवैध खनन और परिवहन का खेल चलता रहता है।












