कोरबा। बेरोजगारी और बेतहाशा बढ़ती महंगाई की विरोध में छत्तीसगढ़ शिवसेना कोरबा जिला द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही युवा बेरोजगारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिव सैनिकों ने अर्थ नग्नअवस्था में चौक से गुजरने वाली गाड़ियों को सफाई कर जूते पॉलिश कर लोगों से अपने आत्म निर्भर बनने हेतु सहयोग मांगा।
इस अनोखे प्रदर्शन की पूरे शहर में काफी चर्चा होती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संगठन प्रमुख रवि श्रीवास रामपुर विधानसभा प्रमुख डी.के.विजय कोरबा विधानसभा प्रमुख रमेश श्रीवास जिला उपप्रमुख ओम प्रकाश सोनी,दर्री जोन प्रमुख लव कुमार विश्वकर्मा उप प्रमुख अनिल श्रीवास, बैजू यादव, वार्ड क्रमांक 42 रूमगरा प्रमुख दुर्गेश अहिरवार उपप्रमुख रामकुमार साहू राजगामार नगर प्रमुख सुरेंद्र साहू ई-रिक्शा सेना से जिला प्रमुख मनोज केसरवानी छोटे लाल साहू श्यामसुंदर गुप्ता बैरागी सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रमुख रवि मैजरवार ने पुलिस, प्रशासन एवं नगर के नागरिकों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।












