गेमिंग लवर्स के लिए पबजी न्यू स्टेट 11 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टॉन का कहना है कि नया मोबाइल गेम भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। इसके लिए 29-30 अक्टूबर को 28 देशों में इस गेम की फाइनल टेस्टिंग की जाएगी।
5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए
डेवलपर्स ने पबजी न्यू स्टेट को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ग्लोबल लेवल पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था।
