उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान “गुलाब” के फलस्वरूप रेल प्रशासन के द्धारा कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया
बिलासपुर :- 27 सितम्बर 2021
दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को भारत के उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान “गुलाब” के फलस्वरूप रेल प्रशासन के द्धारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया है ।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली एक गाड़ी को आज रद्द की गई है
जिसकी जानकारी इस प्रकार है –
01) आज दिनांक 27 सितम्बर, 2021 कोरबा विशाखापटनम से चलने वाली 08517/ 08518 कोरबा- विशाखापटनम-कोरबा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द को गई है ।
————-












