 कोरबा। पड़ाेसी के घर में बैठे हाेने पर शराब पीकर पहुंचे पति ने चरित्र शंका करते हुए पत्नी से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आराेपी पर केस दर्ज कर लिया है। दर्री थाना के प्रगतिनगर गेट नंबर-3 निवासी 40 वर्षीय सुबाेध सिंह पत्नी लता सिदार पर चरित्र शंका करता है।
कोरबा। पड़ाेसी के घर में बैठे हाेने पर शराब पीकर पहुंचे पति ने चरित्र शंका करते हुए पत्नी से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आराेपी पर केस दर्ज कर लिया है। दर्री थाना के प्रगतिनगर गेट नंबर-3 निवासी 40 वर्षीय सुबाेध सिंह पत्नी लता सिदार पर चरित्र शंका करता है।
शनिवार दाेपहर लता पड़ाेसी के घर में बैठी थी। उसी समय उसका पति सुबोद सिंह शराब पीकर घर पहुंचा। पत्नी के नहीं दिखने पर वह पड़ाेसी के घर पहुंचा, जहां पत्नी काे देखकर वह आक्राेशित हाे गया। उसने गाली-गलाैज करते हुए बाड़ी से डंडा निकालकर पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। डर के कारण बचने के लिए पत्नी घर की ओर भागी ताे उसे दाैड़ते हुए मारपीट करने लगा। गिरने पर लात से पीटा। अचेत हाेने पर उसने उसे छाेड़ा। घटना में घायल लता ने दर्री थाना पहुंचकर घटना की रिपाेर्ट लिखाई।
 
			





