कोरबा की उरगा पुलिस ने चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। ग्राम फरसवानी में चार व्यक्ति पहुंचे। गांव में कुछ दुकानें खुली हुई थी। इस दौरान उन्होंने मोाबईल के माध्यम से दुकानों का वीडियो बनाया और खबर प्रकाशित करने का भय दिखाकर रुपयों की वसूली कर ली। फर्जी पत्रकारों ने गांव के कई लोगों का भयादोहन कर हजारों रुपयों की वसूली की थी। फर्जी पत्रकारों के करतूत से परेशान ग्रामीणों ने चारों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

