कोरबा।महात्मा गांधी दर्शन ने कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी को श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया। डाक्टर पंजवानी दंत केयर क्लिनिक में आज संध्या एक श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता बी के शुक्ला, सनंददास दीवान, सुरेश रोहरा, डॉक्टर जी आर पंजवानी, डॉक्टर मोहित कुमार,राजू रामचंदानी, उमेश यादव ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी का निधन विगत दिवस आकस्मिक निधन हो गया . रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.
बीके शुक्ला अध्यक्ष अनुशासन समिति हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
1977 में रायपुर ग्रामीण से समाजवादी पार्टी से रमेश वर्ल्यानी विधायक रह चुके थे. वे 1980 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे लगभग 10 वर्ष पूर्व गांधी दर्शन के आमंत्रण पर कोरबा भी आए थे।
डॉ पंजवानी ने अपने श्रद्धांजलि उद्बोधन में कहा कि स्व रमेश
वर्ल्यानी का स्नेह हमें सदैव मिलता था।वे एक महान विभूति थे।
महात्मा गांधी दर्शन के संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा, सनंददास दीवान ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
