नारायणपुर/जशपुर. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के दो विभूतियों जागेश्वर यादव और हेमचंद मांझी का चयन पद्मश्री सम्मान के लिए किया है. नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत छोटे डोंगर गांव तारभाठा के रहने वाले 72 वर्षीय हेमचंद मांझी को वैद्यराज मांझी के नाम से अबूझमाड़ क्षेत्र में जाना जाता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मांझी को भारत सरकार पद्मश्री सम्मान देने जा रही.
