अरब सागर में उठा ताऊ ते चक्रवाती तूफान गोवा के तट से टकराकर गुजरात की ओर बढ़ चला है। इसके असर से पश्चिमी तट के कई प्रदेशों में भारी बरसात हो रही है। आंधी चल रही है। 7 राज्य इससे सीधे प्रभावित हैं। इनमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं है, लेकिन इस चक्रवात से यहां का मौसम भी प्रभावित होगा।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा बताते हैं, ‘प्रभाव क्षेत्रों से अधिक दूर होने की वजह से इस चक्रवात का सीधा असर छत्तीसगढ़ पर नहीं पड़ेगा। लेकिन मौसम में बदलाव संभव है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से अभी प्रदेश में नमी युक्त हवा भी आ रही है। ऐसे में बरसात की संभावना बढ़ जाती है।’ छत्तीसगढ़ में अभी विभिन्न स्थानीय प्रभावों से लगभग रोज ही एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बरसात हो रही है। अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ रहे हैं।











